आश्चर्यजनक किन्तु सत्य

सैकड़ो वर्षो बाद ऐसा घटनक्रम घटता है ,आप सौभाग्यशाली है कि इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम को स्वयं अपनी आंखों से देख रहे है ।आपकी सकारात्मक सोच व अनुशासित व्यवहार ही आपका नाम इतिहास में दर्ज करवाएगा।

हवा शुद्ध है पर मास्क पहनना अनिवार्य है। 
सड़कें खाली हैं पर लॉन्ग ड्राइव पर जाना नामुमकिन है।
लोगों के हाथ साफ हैं पर हाथ मिलाने पर पाबंदी है। 
दोस्तों के पास साथ बैठने के लिए वक़्त है पर उनके दरवाजे बंद हैं। 
गंगा का पानी साफ हो गया है पर उसे पीना किस्मत में नहीं है
अपने अंदर का कुक दीवाना हुआ पड़ा है पर किसी को खाने पर बुला नहीं सकते।
फ़ैक्टरी जाने के लिए दिल मचल रहा है पर फ़ैक्टरी में लंबा वीकेंड है।
जिनके पास पैसे हैं उनके पास खर्च करने के रास्ते बंद हैं। जिनके पास पैसे नहीं हैं उनके पास कमाने के रास्ते बंद हैं।
पास में समय ही समय है लेकिन अधूरी ख्वाहिशें पूरी नहीं कर सकते।
दुश्मन जगह-जगह है पर उसे देख नहीं सकते। 
कोई अपना दुनिया छोड़कर चला जाए तो उसे छोड़ने जा भी नहीं सकते।
😢 है तो सब-कुछ पर कुछ कर नहीं सकते।
Sharing Is Caring:

Leave a Comment

Discover India’s Top 10 Largest Empires! 9 Countdown Ideas for an Unforgettable School New Year! 9 Best and Most Demanding Courses in CANADA 9 Most Famous Quotes of Swami Vivekananda 9 USA Scientists Who Transformed Our World!