दो दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को पत्र | 2 Din Ke Avkash Ke Liye Prathna Patra
Hindi Letters and Application: हिंदी पत्र में विद्यार्थयों को दो दिन का अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र, बीमारी के अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखिए, बीमारी के कारण अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र, अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र हिंदी में, दो दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को पत्र और प्रधानाचार्य को अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र परीक्षा में पूछा जाता है।
नमस्कार साथियो, इस पोस्ट में आप दो दिन छुट्टी या अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र (2 Din Ke Avkash Ke Liye Prathna Patra) कैसे लिखते है , के बारे में पढ़ेंगे और जानेंगे कि दो (2) दिन के प्रार्थना पत्र का फॉर्मेट कैसा रहता है और आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइये पढ़ते हैं –
Two Days Leave Application Sample Letter in Hindi #1
सेवा में
प्रधानाचार्या जी
स्वामी विवेकानंद मॉर्डन स्कूल
नई दिल्ली.
18 अगस्त, 20……
विषय- अवकाश हेतु प्रार्थना-पत्र।
माननीय महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा पाँचवी ‘सी’ की छात्रा हूँ। मुझे कल रात से पेट में बहुत दर्द है। डॉक्टर ने दो दिन तक आराम करने की सलाह दी हैं कृपा करके मुझे 18 अगस्त 20……. से 19 अगस्त, 20……. तक का अवकाश प्रदान करें।
आपकी अति कृपा होगी।
सधन्यवाद
आपकी आज्ञाकारिणी छात्रा,
मानवी
कक्षा-पाँचवीं
प्रधानाचार्य को अवकाश के लिए औपचारिक पत्र लिखिए 2 दिन का अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र #2 (Do Din ke Avkash/ Chutti ke liye Prarthna Patr)
Application for 2 days leave in hindi पत्र लिखने का सही तरीका How to write application in hindi letter writing in hindi leave application application letter in hindi
अब इसी पत्र को आप थोड़ा बड़ा भी कर सकते हैं जिसमें आप ज़्यादा व्याख्या कर सकते हैं, जैसे
सेवा में
प्रधानाचार्या जी,
नेशनल मॉर्डन स्कूल,
लखनऊ
18 दिसंबर , 20……
विषय- अवकाश हेतु प्रार्थना-पत्र।
माननीय महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा पाँचवी ‘सी’ की छात्रा हूँ। मुझे कल रात से पेट में बहुत दर्द है।पेट का टेस्ट करवाने से पता चला की इंफेक्शन है, डॉक्टर ने दवा के साथ साथ दो दिन तक आराम करने की सलाह दी हैं कृपा करके मुझे 18 दिसंबर 20……. से 19 दिसंबर, 20……. तक का अवकाश प्रदान करें।
आपकी अति कृपा होगी।
सधन्यवाद
आपकी आज्ञाकारिणी छात्रा,
मानवी
कक्षा-पाँचवीं
उम्मीद है आपको ये हिंदी पत्र पसंद आया होगा। और भी पत्र पढ़ें।